जसवंतनगर,इटावा। फिरोजाबाद से डेढ़ वर्षीय बेटे को लेकर आ रही महिला लापता हो गई।लुधपुरा मोहल्ला निवासी युवक जितेंद्र ने बताया कि उसकी शादी फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर ककरऊ कोठी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास स्थित मोदी नगर की निवासिनी रेनू कुमारी 24 वर्ष पुत्री स्व.मुकेश शंखवार से करीब पाँच साल पहले हुई थी। एक बेटा यश करीब डेढ़ साल का है। पत्नी रेनू कुमारी को करीब 20 दिन पूर्व साला दिलीप लिवाकर ले गया था। बीते दिवस दोपहर 2:30 बजे करीब उसकी पत्नी ने अपने मोबाइल से फोन करके बताया कि वह जसवंतनगर बेटे को लेकर पैसेंजर ट्रेन से आ रही है। पड़ोस की बुआ का बेटा रोहित स्टेशन पर छोड़ने जा रहा है। युवक ने जब 4:30 बजे करीब कॉल करके पूछा तो पत्नी ने बताया कि वह शाम वाली दूसरी ट्रेन से आ जाएगी। युवक ने फिर जब शाम 7:15 बजे करीब पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि वह फिरोजाबाद से ट्रेन में बैठ गई है और मोबाइल स्विच ऑफ होने वाला है। तभी से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बोल रहा है। रात भर अपनी पत्नी व बेटे का इंतजार करता रहा किंतु अभी तक आना नहीं हुआ। युवक ने रिश्तेदारों से भी पूछा किंतु अभी तक पत्नी व बेटे का कुछ पता नहीं चल सका है।उसने पुलिस से पत्नी व बेटे की गुमशुदगी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की है।