(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। कस्बा जसवंत नगर के संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
हाईवे स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर पार्क डुढ़हा पर अंबेडकर समाज सुधार समिति के सदस्यों सहित अन्य ने संत शिरोमणी रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई एवं उनके जीवन चरित्र पर विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया। इस मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था।
इस दौरान ओमप्रकाश, गंगाराम फौजी, रतीराम साहब, पंकज कुमार कंसौलिया, सुघर सिंह मास्टर, सुरजीत प्रधान, प्रधान लक्ष्मीनरायन शाक्य, जवाहरलाल, विशम्भर नाथ काका, राम औतार, शैलेश दयाल, मुन्नालाल, दीनानाथ, श्याम सिंह, विनोद बाबू, सर्वेश ठेकेदार, लालबहादुर, सौरभ जाटव, कपिल देव, एसपी सिंह एवं विद्याराम आदि लोग उपस्थिति रहे।
संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई
