इटावा।पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में होली के पावन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस उत्सव में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने एक दूसरे को रंग लगाकर मिलनसार माहौल का निर्माण किया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी) ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए, इस पर्व के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि होली न केवल बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, बल्कि वसंत ऋतु के आगमन और प्रकृति के नूतन रूप के जश्न का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान रंगो-रेशमी गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन आनंद से भर दिया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर उत्सव की खुशियाँ बांटी।
इस भव्य आयोजन से स्कूल समुदाय में एकता, प्रेम एवं भाईचारे की भावना और प्रबल हुई, जिससे होली के वास्तविक अर्थ की पुनर्स्मृति हुई।