इटावा। पांच दिन पूर्व इटावा से रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला का शव शनिवार को चंबल नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अंजली पत्नी स्व. दीपक के रूप में हुई है। परिजनों ने इस हत्या का आरोप एक प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया है,जिसने प्लॉट के विवाद में अंजली की जान ले ली। मृतका की बहन किरण ने बताया कि आरोपी सुरेश यादव ने प्लॉट के नाम पर अंजली से छह लाख रुपये लिए थे और कागज देने के बहाने उसे बुलाया। इसके बाद गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को चंबल नदी के किनारे फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो कॉल कर अपने पिता और पत्नी को शव दिखाया। इससे पहले गुरुवार को अंजली की स्कूटी जली हुई अवस्था में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहा के पास एक नाले में बरामद हुई थी। परिजनों ने फ्रेंड्स कॉलोनी और सिविल लाइन थानों में लगातार गुहार लगाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाने में शिवेंद्र,सुरेंद्र और गौरव के खिलाफ अपहरण और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सुरेश यादव और उसके साथी गौरव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर एनडीआरएफ और पुलिस टीमों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या के दौरान मृतका और आरोपी ने शराब पी थी, जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात में प्रयुक्त वाहन और गमछा भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।