इटावा/ चकरनगर। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सेना के काफिले के दौरान हुई वाहन दुर्घटना में शहीद हुए इटावा जनपद के वीर सपूत सूरज सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके पैतृक गांव प्रेमका पुरा (तहसील चकरनगर) पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। अजय राय ने कहा देश को शहीद सूरज सिंह यादव जैसे वीर जवानों पर गर्व है। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, पूरा देश हैरान है कि अचानक सीजफायर क्यों हुआ। जब संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच है, तो अमेरिका को हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति सीजफायर की जानकारी क्यों दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से स्पष्ट जवाब की मांग करते हुए कहा प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को बताना चाहिए कि यह निर्णय क्यों लिया गया और अमेरिका को इसमें भूमिका निभाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। राय ने यह भी कहा कि यह समय पाकिस्तान को करारा जवाब देने का था। “पूरा देश, यहां तक कि विपक्ष भी, सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे में कार्रवाई न करने की मजबूरी क्या थी, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। गौरतलब है कि शहीद सूरज सिंह यादव की ड्यूटी के दौरान 6 मई को वाहन दुर्घटना में शहादत हो गई थी। 8 मई की देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जम्मू में शहीद हुए जवान के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
