शादी में जा रहे बीए छात्र की सड़क हादसे में मौत

इटावा। ग्राम साजनपुर निवासी 23 वर्षीय बीए छात्र पुष्पेंद्र की रविवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुष्पेंद्र बाइक से तुर्कपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई। जोरदार टक्कर में पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए इटावा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुष्पेंद्र बीए का छात्र था और पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके चाचा संतोष ने बताया कि बेटे की मौत से मां सुषमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *