महिला से सोने का लॉकेट छीनने वाला शातिर लुटेरा गिरफ्तार, करीब 2 किग्रा गांजा भी बरामद

इटावा। जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनने की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब दो किलोग्राम अवैध गांजा और 4 ग्राम सोने का गोला बरामद किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वादिनी सौम्या द्विवेदी, निवासी बरही टोला ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी कि दो दिन पूर्व दोपहर करीब 1:10 बजे जब वह अपने निवास की ओर लौट रही थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया जिसमें चैन में लगा लॉकेट छीन लिया और फरार हो गया। इस संबंध में थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। बीती रात कोतवाली पुलिस टीम जब टीटी तिराहे से कालीवाहन मंदिर की ओर गश्त कर रही थी, उसी दौरान धूमनपुरा पुलिया के पास एक मंदिर के समीप एक संदिग्ध युवक थैला लिए खड़ा मिला। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर रात करीब 2 बजे उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम वाल्मिकी उर्फ अनमोल 28 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल, निवासी पंसारी टोला, थाना कोतवाली इटावा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि दो दिन पहले बरही टोला में एक महिला के गले से लॉकेट छीनने की घटना उसी ने अंजाम दी थी और बाद में उसने उस लॉकेट को गलाकर सोने का गोला बना लिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमें इस संयुक्त अभियान में एसओजी प्रभारी उनि बेचन कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उनि नागेन्द्र चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह सहित दो टीमें शामिल थीं, जिनमें कई पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *