सड़क हादसे में किसान की मौत,हिमाचल से कुछ दिन पहले ही लौटा था गांव

इटावा। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के भरथना-खितौरा मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय किसान वीरेंद्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल वीरेंद्र को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। बीते तीन मई को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी। मूल रूप से तीन तलैया, थाना बकेवर, जिला इटावा निवासी वीरेंद्र कुमार हिमाचल प्रदेश के एक मिठाई की दुकान पर हलवाई का कार्य करते थे और कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव खेती-बाड़ी देखने के लिए लौटे थे। 3 मई की शाम वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शाम करीब 8 बजे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें पहचानकर परिजनों को सूचना दी और गंभीर अवस्था में बकेवर सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया, लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे विवके कुमार ने बताया चाचा वीरेंद्र कुमार की पहली पत्नी अनीता का सात वर्ष पूर्व बीमारी से निधन हो गया था, जिनसे उनके तीन पुत्र हैं। बाद में उन्होंने संध्या से दूसरा विवाह किया, जिससे उन्हें दो संतानें हैं। वीरेंद्र कुमार के परिवार पर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसे का प्रहार है। करीब दस वर्ष पहले उनके छोटे भाई मूलचंद की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मूलचंद के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सरकार से उचित मुआवजे और न्याय की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *