चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन

जसवंतनगर (इटावा)। कस्बा जसवंतनगर स्थित चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी (ऑटोनॉमस कॉलेज) के तत्वावधान में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 – उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. बृजेश चंद्र यादव ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. जगदीश नारायण पुरवार (पूर्व डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. रिपुदमन सिंह (पूर्व रीजनल हायर एजुकेशन ऑफिसर, कानपुर) एवं प्रो. डॉ. उदयवीर सिंह यादव (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, के.के. पीजी कॉलेज, इटावा) उपस्थित रहे।

संस्थान के अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. बृजेश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि का बुके, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रबंध निदेशक एवं संगोष्ठी के आयोजन सचिव अनुज (मोंटी) यादव ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक डॉ. संदीप पाण्डेय ने डॉ. महेंद्र सिंह (प्राचार्य, के.के. कॉलेज, इटावा), डॉ. शैलेंद्र शर्मा (प्राचार्य, चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज, हेवरा) एवं डॉ. श्याम पाल (प्राचार्य, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, इटावा) का सम्मान किया तथा सीएसएसजीआई एवं संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा—

डॉ. श्याम पाल: “राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं के भविष्य में सार्थक योगदान हेतु होनी चाहिए।”

डॉ. शैलेंद्र शर्मा: “शिक्षा देश को गुलामी से मुक्त कर सकती है और इसका उद्देश्य भयमुक्त वातावरण में ज्ञान देना होना चाहिए।”

डॉ. महेंद्र सिंह यादव: “नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनिवार्य किए गए हैं, जिससे छात्र कौशल प्राप्त कर सकेंगे, परंतु यूजीसी का बजट 60% कम होने से शोध कार्य प्रभावित होगा।”

डॉ. उदयवीर सिंह: “राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र के विकास का आधार स्तंभ है।”

डॉ. रिपुदमन सिंह: “शिक्षक को लगातार स्वयं को अपडेट रखना चाहिए।”

डॉ. जगदीश नारायण पुरवार: “नई पीढ़ी को दिशा देने के अवसर मिलने चाहिए, जिससे वे आर्थिक गतिविधियों में भागीदार बन सकें।”

कार्यक्रम में प्रबंधक समिति के अशांक (हनी) यादव की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संगोष्ठी के दौरान डॉ. फतेबहादुर सिंह (उप प्राचार्य, चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज, हेवरा), डॉ. रमाशंकर यादव (के.के. पीजी कॉलेज, इटावा), डॉ. अजय दुबे, डॉ. अरविंद यादव, विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, डॉ. आस्था त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन सहायक प्रोफेसर रिषीपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *