जसवंतनगर,इटावा। दीपावली पर्व को सुरक्षित, सौम्य और दुर्घटनारहित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के पर्यवेक्षण व् थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धरवार मोड़ से पहले एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान अभिषेक कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमकार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धरवार थाना जसवंतनगर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 55 हजार रुपये कीमत की अवैध आतिशबाजी व पटाखे बरामद किए गए।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि दीपावली पर किसी भी प्रकार की अवैध पटाखा बिक्री या भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी दीपावली मनाएं।
55 हजार रुपये की अवैध आतिशबाजी व पटाखे बरामद
