चार्जिंग के दौरान स्कूटी की बैटरी फटने से घर में लगी आग

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के गिरधारीपुरा मोहल्ले में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब इलेक्ट्रिक स्कूटी को बैटरी चार्ज होने के बाद अचानक फट गई। धमाके के साथ लगी भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखे कीमती सामान सहित गृहस्थी की वस्तुएं जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कमरे में सो रहे परिवार के दो सदस्य समय रहते जाग गए और कमरे से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, गिरधारीपुरा में मंदिर सहाय के समीप रहने वाले शतीश चंद्र के घर में यह हादसा देर रात हुआ। उन्होंने बताया घर के एक कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग पर लगी हुई थी । पुल चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग प्वाइंट से हटाकर वही रख दिया गया रात के समय स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को घेर लिया । उस समय कमरे में शतीश चंद्र और उनका एक परिजन बिस्तर पर सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनते ही दोनों घबराकर बाहर की ओर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।

आग लगने की सूचना पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। आग में फ्रिज, बैंड, मोबाइल फोन,कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस हादसे में गृहस्वामी का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरियों की गुणवत्ता की जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *