खाद्य सुरक्षा विभाग ने की खानापूर्ति,छोटी दुकानों से लिए सैंपल बड़े कारोबारियों पर दिखाया रहम

भरथना,इटावा। दीपावली त्योहार के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भरथना और बकेवर क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। हालांकि टीम की यह कार्रवाई खानापूर्ति बनकर रह गई। विभाग ने केवल कुछ छोटी दुकानों से सैंपल लेकर औपचारिकता पूरी कर दी, जबकि बड़े स्तर पर चल रहे नकली दूध,पनीर और घी के कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि भान सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने भरथना और बकेवर कस्बों में पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से मिठाई,खोया, और दाल के नमूने लिए गए। सभी नमूनों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट दी जिसमें कोई मिलावट नहीं मिली ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए की जा रही है। कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में मिलावटी मिठाई,दूध,घी, नकली पनीर का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है, लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग उन पर हाथ डालने से बचता नजर आता है। इससे त्योहार के मौसम में उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि भान सिंह ने बताया कि विभाग लगातार निगरानी में जुटा है और त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में मिलावट मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *