भरथना,इटावा। भरथना में होली के त्योहार की धूम शुरू हो गई है। भारत सरकार में भाजपा के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री,पूर्व सांसद प्रो.डॉ.रामशंकर कठेरिया गुरुवार को अपने पैतृक गांव नगरिया-सरावा, होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कर होली उत्सव का शुभारंभ कर दिया है।
होली मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के अलावा कई भाजपा नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रो.डॉ. रामशंकर कठेरिया ने होली पर जनता को संदेश देते हुए कहा है कि “होली का त्योहार हमें एकता,भाई चार और प्रेम सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हम होली के त्योहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए और एक दूसरे के साथ प्रेम और सौहार्द के रंगों को भरना चाहिए।
होली मिलन के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया गया,जिसमें लोकगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां की गईं।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,अरुण कुमार, राहुल राजपूत,सुमेध अवस्थी आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेता,पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे।