ट्रेन के हॉर्न की आवाज लगी खराब तो कर दिया ट्रेन पर पथराव

इटावा। जनपद में एक युवक को वंदे भारत ट्रेन के हॉर्न की आवाज इतनी नागवार गुजरी कि उस शख्स ने होली डे सोशल वंदे भारत ट्रेन पर ईंट पत्थर फेंककर अपनी भड़ास निकाली। ट्रेन पर पथराव की घटना की सूचना पर आरपीएफ और रेलवे में हड़कंप मच गया। आरपीएफ में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई। करीब 20 दिन की मेहनत के बाद आरपीएफ ने एक आरोपी को अपनी हिरासत में लिया जांच पड़ताल करने के बाद अलीगढ़ कोर्ट में पेशी पर भेजा। ट्रेन में पथराव के कारण C1 कोच का एक शीशा भी क्षतिग्रस्त हुआ था। कोच में सफर कर रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटित हुई थी। इटावा होली डे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना के अंजाम देने बाले आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। घटना के बाद आरपीएफ ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद ट्रेन पर पत्थर मारने वाले आरोपी की तलाश शुरू की थी। 20 मार्च की शाम दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पटना से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 02435 होलीडे स्पेशल बंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना से यात्रियों में अफरा तफ़री मच गई थी। ट्रेन के सी-1 कोच की खिड़की का शीशा पथराव के कारण टूटा था। यह घटना बलरई व जसवन्तनगर रेलवे स्टेशन के बीच खंबा नम्बर 1174 के पास की थी। ट्रेन के पायलट और गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि, ट्रेन इटावा जिले के गाँव राजपुर तमेरी से पहले खंबा नंबर 1174 से कॉशन के चलते धीमी गति से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन पर पत्थर मारा गया था। कोच के शीशे पर पत्थर लगने से यात्रियों में दशहत फैल गई थी। तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराया था। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ने घटना के बाद मौके पर उपनिरीक्षक सत्यदेव यादव को भेजा था। उन्होंने जाँच पड़ताल करने के बाद बकरी चराने बाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शाम के समय एसआई सत्यदेव यादव कांस्टेबल श्याम पाल के साथ जसवंत नगर स्टेशन पर गस्त कर रहे थे इसी बीच मुखविर ने सूचना दी कि बंदे भारत पर पत्थर मारने वाला घटना स्थल के पास बैठा हुआ है। मौके पर पहुंचे एसआई सत्यदेव यादव ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अड्डा गूलर के रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह शराब के नशे में था और ट्रेन का ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजा रहा था इसलिए उसने पत्थर मारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *