ओवरलोड डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा हुई दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने पत्थराव कर डंपर रोका चालक फरार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बकेवर ऊसराहार मार्ग पर ग्राम मोढी स्थित एमएसके इंटरनेशनल स्कूल के सामने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे बकेवर की ओर से अनियंत्रित रफ्तार ओवरलोड मोहरम भरे दौड़े आ रहे 22 टायरों वाले एक डंपर ने ग्राम मोढी निवासी साइकिल सवार कक्षा 9 की छात्रा कु.सरिता उर्फ गुड्डन दोहरे 15 बर्ष पुत्री उमाशंकर दोहरे की साइकिल में पीछे से टक्कर मारते हुए रौंद डाला जिससे सरिता की घटना स्थल पर ही डंपर से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई,घटना को अंजाम देकर चालक डंपर लेकर भागता इसी बीच कुछ राहगीरों ने डंपर पर पत्थराव कर रोक लिया पथराव में डंपर के शीशे टूट गए,जिसपर चालक घटना स्थल पर डंपर छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।


घटना को देख प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांप गई,छात्रा सरिता रोज की तरह अपनी साइकिल से जन सहयोगी इंटर कालेज पढ़ने जा रही थी।
सड़क दुर्घटना में में सरिता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने बकेवर भरथना सड़क पर जाम लगा दिया।


उधर सड़क दुर्घटना के साथ जाम की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान कोतवाल देवेन्द्र सिंह, क्राइम स्पेक्टर आर्मदन अरिमर्दन सिंह आस पास के थाना बकेवर ऊसराहार का फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर आधे घंटे तक लगा सड़क जाम को खुलवा दिया।
बकेवर भरथना मार्ग पर नियमित यातायात करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के पीछे बकेवर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर सड़क किनारे लम्बे समय पहले खुद कर डाले गए फुटपाथ को बताया जा रहा है।


मृतक छात्रा के चाचा रामशंकर दोहरे ने बताया मृतका सरिता अपने परिवार में विवाहित दो बड़े भाई करन सिंह 30 बर्ष, सौरभ कुमार 22 बर्ष, विवाहित दो बड़ी बहन संगीता 28 बर्ष,अंजली 25 बर्ष में सबसे छोटी थी।
मृतका रोज की तरह अपनी साइकिल से कालेज जा रही थी,इसी बीच पीछे से अनियंत्रित रफ्तार दौड़े आए ओवरलोड मोहरम भरे 22 टायरों वाले डंपर ने उनकी भतीजी को मय साइकिल के कुचल दिया।
मृतका की मां किरन देवी व पिता उमाशंकर सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
पुलिस ने घटना स्थल से डंपर को कब्जे में लेकर मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आखिर मासूम बेटी की मौत का जिम्मेदार कौन ? भरथना विधायक 

भरथना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टीयूट करते हुए लिखा है कि मंगलवार 13 मई 2025 को भर्थना-बकेवर मार्ग की प्रशासनिक लापरवाही ने एक नाबालिक होनहार छात्रा कु.सरिता पुत्री उमाशंकर दोहरे निवासी मोढी की जान ले ली है।
उन्होंने कहा है ये केवल एक हादसा नहीं,सिस्टम की लचर कार्यशैली और विभागीय खींचतान का नतीजा है।
सपा विधायक श्री गौतम ने इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवाहन मंत्री के साथ संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित कर इस घटना के जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई,के साथ पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *