सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

भरथना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीआई बोर्ड द्वारा मंगलवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भरथना के सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में अंशुमन ने 94% के साथ प्रथम स्थान, पल्लवी कश्यप ने 89.5% के साथ द्वितीय स्थान व देवेंद्र सिंह ने 85% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राखी ने चतुर्थ व रुचि यादव ने पांचवा स्थान प्राप्त किया ।
इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में यशेंद्र ने 88% के साथ प्रथम स्थान, तान्या सोनी ने 87% के साथ द्वितीय स्थान व तृप्ति पोरवाल ने 85% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मारिया सिद्दीकी चौथे स्थान व काजल पांचवें स्थान पर रही। इसके अलावा संस्थान में अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके माता-पिता गुरुजनों व विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रोहन सिंह व प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा माल्यार्पण करते हुए उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *