भरथना।कस्बा भरथना स्थित जयोत्री अकादमी के सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वासु गुप्ता और अभय प्रताप सिंह ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही, वासु गुप्ता और लक्ष ने JEE Mains परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है।
हाई स्कूल में भी जयोत्री अकादमी के विद्यार्थियों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए प्रतीक ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, त्रिशा ने 91% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, आरूषि ने 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर स्थान पाया, वहीं दिव्यांशी और नितिन चंदानी ने भी 90% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने इस सफलता को छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकगण के मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर समर्थन का परिणाम बताया।