इटावा। इटावा पुलिस लाइन सभागार में बाल संरक्षण को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें जनपद के विभिन्न थानों से आए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
एएसपी क्राइम सुबोध गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपनारायण शुक्ला ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पॉक्सो एक्ट,डीसीपीयू,वन स्टॉप सेंटर,चाइल्ड हेल्पलाइन,बाल विवाह आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के रूप में नामित उप निरीक्षकों व उनके साथ महिला पुलिसकर्मियों को बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर भी चर्चा की तथा कहा कि वे अभिभावक की भूमिका का निर्वहन करें।
बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी तथा दत्तक ग्रहण व फॉस्टर केयर पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों से संबंधित केस डाटा संकलित कर अगली कार्यशाला में आने की अपील की।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ सहायक अखिलेश पांडेय मौजूद रहे।
बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न
