भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की शिक्षण संस्था होली प्वाइण्ट एकेडमी और
सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन का इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षाफल शानदार रहा। परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है।
मंगलवार को इण्टरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में संस्था की छात्रा जूही विश्नानी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम,चर्चित दीक्षित ने 92 प्रतिशत से द्वितीय व यथार्थ ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में छात्र कृष्णा पोरवाल ने 96 प्रतिशत अंक से प्रथम, प्रार्थना पोरवाल ने 93 प्रतिशत से द्वितीय व हर्षित ने 92 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के निदेशक डा.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य डा. आरके पाण्डेय ने विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ समस्त मेधावियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अध्यापक अनुराग दीक्षित,मनोज त्रिपाठी,अमित श्रीवास्तव, दीपक सिंह चौहान,प्रमोद दुबे,अरूण मोटवानी,गौरव वर्मा,वरूण शाक्य, अवनीश शर्मा,शिवम यादव,आशीष मिश्रा, आकाश गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं भरथना की शिक्षण संस्था सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मंगलवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें इस वर्ष भी सेंट केवलानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था प्रशासन में खुशी का माहौल है। हाई स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में अंशुमन ने 94 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान,पल्लवी कश्यप ने 89.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व देवेंद्र सिंह ने 85 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राखी ने चतुर्थ व रुचि यादव ने पांचवा स्थान प्राप्त किया ।
इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में यशेंद्र ने 88 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, तान्या सोनी ने 87 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व तृप्ति पोरवाल ने 85 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस क्रम में मारिया सिद्दीकी चौथे स्थान व काजल पांचवें स्थान पर रही। इसके अलावा संस्थान में अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके माता-पिता गुरुजनों व संस्था परिवार को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन रोहन सिंह व प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।