बब्बर शेरनी ‘रूपा’ की तबीयत बिगड़ी सफारी पार्क में बढ़ी हलचल 24 घंटे निगरानी में चल रहा इलाज

इटावा। सफारी पार्क की स्टार बब्बर शेरनी ‘रूपा’ इन दिनों अस्वस्थ चल रही है, जिसके चलते पार्क प्रशासन और वन्यजीव चिकित्सक अलर्ट मोड में आ गए हैं। पार्क में जन्मी यह शेरनी बीते तीन दिनों से अपने सामान्य व्यवहार से हटकर असहजता और बेचैनी के लक्षण दिखा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वह पिछले दो दिनों से आहार नहीं ले रही है। सफारी प्रशासन के मुताबिक, शेरनी रूपा का जन्म 26 जून 2019 को यहीं इटावा सफारी पार्क में हुआ था। हाल ही में अप्रैल माह में उसने चार शावकों को जन्म दिया था। लेकिन प्रकृति की एक त्रासदी के रूप में, उसमें मातृत्व भाव (Mothering Ability) की कमी देखी गई। इसी के चलते दो नन्हें शावकों की रूपा के दबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य शावकों को तत्काल हस्तक्षेप कर के बचाया गया और उन्हें ‘हैंड रियरिंग’ (मानव देखरेख) की प्रक्रिया में रखा गया, जिसमें वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। रूपा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सफारी पार्क की पूरी टीम अलर्ट है। उसके आहार न लेने और बेचैनी (Nervous Signs) को गंभीरता से लिया गया है। हालांकि वह पानी पर्याप्त मात्रा में पी रही है, जिससे निर्जलीकरण जैसी कोई स्थिति अभी सामने नहीं आई है। सफारी के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सकों की टीम नियमित रूप से उसका इलाज कर रही है और उसकी हर गतिविधि की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सफारी पार्क के निदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि रूपा की स्थिति चिंताजनक जरूर है, लेकिन नियंत्रण में है। हम उसकी हर गतिविधि को मॉनिटर कर रहे हैं। अनुभवी वन्यजीव चिकित्सक लगातार इलाज में जुटे हुए हैं। शेरनी जैसे ताकतवर प्राणी के लिए मानसिक और शारीरिक संतुलन बेहद अहम होता है। हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि रूपा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। शेरनी की अस्वस्थता की सूचना के बाद सफारी में पर्यटकों की आवाजाही पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रूपा को एकांत और शांत वातावरण में रखा गया है ताकि उसे किसी तरह का बाहरी दबाव महसूस न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *