विद्युत चोर रहें होशियार वरना रात में बिजली विभाग खड़ा मिलेगा आपके द्वार

रात्रि में हो रही विद्युत चेकिंग से विद्युत चोरो में मचा हड़कंप
रात्रि के दौरान विभाग द्वारा की गई चेकिंग में 17 उपभोक्ताओ पर की गई कार्यवाही।

इटावा। प्रचंड गर्मी पड़ने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में हो रही विद्युत चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी वर्किंग टाइम के साथ-साथ रात में भी विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ने का काम कर रहे हैं। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल इटावा श्री मनोज गौड़ एवं अधिशासी अभियन्ता वि०वि०ख०प्र० इटावा के निर्देशानुसार वितरण परिवर्तकों को ओवरलोडिंग से बचाने एंव उनकी क्षतिग्रस्तता रोकने हेतु वर्तमान में रात्रि में उपखण्ड अधिकारी एंव अवर अभियन्ता एंव स्टाफ द्वारा उन क्षेत्रों में गश्त लगायी जा रही है जहाँ रात्रि में लोग कटिया लगाकर विद्युत चोरी कर रहे है एंव जिनके द्वारा 01 फेज पर लोड डालने से बार-बार परिवर्तक के पयूज उड़ रहे है। इसी के क्रम में कल दिनांक 12.06.2025 की रात्रि में उपखण्ड अधिकारी तृतीय श्री गगन अग्निहोत्री एंव अवर अभियन्ता श्री शशिव गोंड के द्वारा विजलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से 33/11 के०वी० वि०उप० के० आवास विकास से पोषित क्षेत्र / मुहल्ला प्रभु का अड्‌डा, इन्द्रानगर व रामनगर में परिवर्तकों पर भार की जाँच हेतु रात्रि चोरी भ्रमण / गश्त किया गया। रात्रि भ्रमण / गश्त के दौरान की गई जाँच में 17 अदद उपभोक्ताओं के द्वारा अपने परिसर पर बिना संयोजन/अतिरिक्त केबिल का प्रयोग कर विद्युत चोरी की जा रही थी। उपरोक्त सभी की मौके पर विडियोग्राफी कर, वि०अधि० की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *