भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में सराय चौरी गांव के मुख्य मार्ग पर बीती 10 तारीख दिन सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गांव कुशगवां अहिरान निवासी सूरज कठेरिया उम्र 23 वर्ष पुत्र रंजन कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गये थे। परिजनों द्वारा उपचार हेतु आनन फानन में सैफई पीजीआई ले जाया गया था. गंभीर हालत में सूरज का सैफई पीजीआई में उपचार चल रहा था। गाँव निवासी नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचार के चौथे दिन सूरज ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंचे साम्हों चौकी प्रभारी कोमल चौधरी ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उक्त घटना के बाद से मृतक के तमाम परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
