सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में ट्रॉमा सेंटर के मुख्य द्वार के समीप भूमितल पर स्थापित सर्वधर्म प्रार्थना स्थल का शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह द्वारा विधिवत अनावरण किया गया। यह प्रार्थना स्थल “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरमाया” की सार्वभौमिक भावना को समर्पित है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ.अजय सिंह ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर जैसे संवेदनशील स्थान पर सर्वधर्म प्रार्थना स्थल की स्थापना एक मानवीय एवं आध्यात्मिक पहल है। यह ऐसा पवित्र स्थान है, जहाँ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सहित सभी धर्मों के अनुयायी एक साथ ईश्वर की आराधना कर सकते हैं। इसका मूल उद्देश्य सर्वधर्म समभाव, आपसी सम्मान और सामाजिक एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
उन्होंने कहा कि जब मरीजों के परिजन मानसिक तनाव, चिंता और अनिश्चितता से गुजरते हैं, तब इस प्रकार के प्रार्थना स्थल उन्हें मानसिक संबल, शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। यह स्थान न केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र बनेगा, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए सांत्वना और विश्वास का भी माध्यम होगा।
कुलपति ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सर्वधर्म प्रार्थना स्थल विश्वविद्यालय की मानवीय, समावेशी और करुणामयी सोच का प्रतीक बनेगा तथा स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत,संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.आदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ.एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ.अमित सिंह एवं ट्रॉमा का स्टाफ उपस्थित रहा।
