जनपद इटावा के वरुण यादव (सुशील) को मिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट प्रीस्कूल फ्रैंचाइज़र’ और ‘बेस्ट एडटेक लीडर ऑफ द ईयर’ का सम्मान। इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025, नई दिल्ली में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा सम्मानित किया गया। वरुण यादव, संस्थापक – सर्वसमग्र ग्रुप, इटावा (उ.प्र.), ने शिक्षा के क्षाण में अद्वितीय नवाचार और समाजसेवा का संगम करते हुए एक ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे देशभर में सराहा जा रहा है। गाँव-गाँव जाकर बच्चों को आधुनिक शिक्षा, टेक्नोलॉजी और भारतीय संस्कारों से जोड़ने के उनके अभियान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया, और इसी योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। सर्वसमग्र ग्रुप – शिक्षा, संस्कार और समान अवसर का प्रतीक हर वर्ग के बच्चों के लिए एक नई उम्मीद सर्वसमग्र ग्रुप द्वारा तैयार किए गए इनोवेटिंग स्कूल मॉडल्स ऐसे हैं जहाँ सिर्फ अमीर ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी बिना फीस की चिंता किए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ माता-पिता की आर्थिक चिंता को भी समझा और सुलझाया जाता है। सामग्रा बालवाटिका – केवल प्ले स्कूल नहीं, भविष्य की नींव सर्वसमग्र ग्रुप का प्रमुख ब्रांड सामग्रा बालवाटिका बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को संस्कार, टेक्नोलॉजी और मानवीय मूल्यों के साथ जोड़कर एक नई पीढ़ी गढ़ रहा है। इटावा से निकली एक सोच, अब पूरे भारत को रोशन कर रही है आइए, हम सब मिलकर इस शिक्षा क्रांति का हिस्सा बनें और देश को दें एक नई उड़ान। शिक्षा अब किसी वर्ग की बपौती नहीं – सर्वसमग्र ग्रुप के साथ सबके लिए है समान अवसर।
इटावा के वरुण यादव को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट प्रीस्कूल फ्रेंचाइजर‘ और ‘बेस्ट एडटेक लीडर ऑफ द ईयर‘ का सम्मान।
