इटावा – अंबेडकर जयंती पर संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में में बाबा साहब को किया गया याद! प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई। प्रधानाचार्य ने बच्चों को डॉ.अंबेडकर के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।
प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए समाज में समानता और न्याय के लिए डॉ.अंबेडकर के संघर्ष की चर्चा की! इस दौरान विद्यालय परिवार ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर संस्था के स्टाफ सदस्यों में डॉक्टर हेराल्ड, नवेंदु त्रिपाठी, उत्कर्ष सर, अभिषेक वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
इस दिन पर स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब को उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं देश और समाज के लिए उनके योगदान को याद करके श्रद्धांजलि दी जाती है।