इटावा। जनपद के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़, ग्वालियर बायपास इटावा में महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी) ने की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के प्रेरणादायक जीवन, शिक्षा के प्रति उनके योगदान तथा सामाजिक समानता के लिए किए गए संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों और मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना था।