यश इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रद्धा दुबे लखनऊ में हुईं सम्मानित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मैट्रो सिटी सफायर सुइट्स हॉल निशात गंज ब्रिज में मंगलयातन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ द्वारा एक प्रिंसिपल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में यश इंटरनेशनल स्कूल इटावा की प्रिंसिपल श्रद्धा दुबे को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से पहुंचे प्रतिष्ठित प्रिंसिपल व गणमान्य नागरिक मौजुद थे। प्रधानाचार्य ने मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ के सभी टीम सदस्यों को शुभकमनाये दी।

इसी क्रम यश इंटरनेशनल स्कूल इटावा की प्रिंसिपल श्रद्धा दुबे ने कहा शिक्षकों के लिए सम्मान ही उनकी मूल धरोहर होती है। शिक्षक हमेशा अपने सभी शिक्षार्थियों से भी सम्मान की अपेक्षा करता है। शिक्षार्थी भविष्य में पड़ लिखकर उच्च स्तरीय पदों पर अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं जिसके बाद वह शिक्षकों का सम्मान करते तो शिक्षकों का सर फक्र से ऊंचा हो जाता है। यह दौलत शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी दौलत होती है।
विद्यालय की प्रिंसिपल को लखनऊ में सम्मान मिलने पर विद्यालय चेयरमेन हर्षवर्धन सिंह, डायरेक्टर डॉ अरुण तोमर,एवं समस्त शिक्षकों ने प्रिंसिपल श्रद्धा दुबे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *