इटावा। जनपद के सेंट मैरी इंटर कॉलेज इटावा के 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है ।10वीं एवं 12वीं कक्षाओं में अधिकतम संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इस स्वर्णिम अवसर पर सेंट मेरी इंटर कॉलेज के माननीय, मैनेजर फादर विन्सन जी ने एवं सेंट मैरी इंटर कॉलेज के आदरणीय प्रिंसिपल डॉ•फादर शिजू जार्ज ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं अभिभावकों को मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
12वीं कक्षा में अरनव सिंह ने विज्ञान वर्ग में 96.2 प्रतिशत सर्वोच्च प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वैभव तिवारी ने 96% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं अक्षय प्रताप सिंह ,व कृति सिंह ने 94.4% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया है।
10वीं कक्षा में अग्रिमा सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रेया यादव ने 97% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवं उन्नति यादव ने 96.8 प्रतिशत प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर अभिनव डेविड सर ,वरिष्ठ अध्यापिका उमा यादव,शायना वसीम, फैजान सर, विनीत लाल सर, अब्राहम थॉमस, जिनो जोसफ, सत्येंद्र पाल ,बाबू बर्गिस एवं अवनीश सर ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी।
समस्त मरियन परिवार की तरफ से पुनः मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।