इटावा में सीबीएसई परीक्षा का परचम फहराया ध्रुविका शर्मा बनीं डिस्ट्रिक्ट टॉपर, प्रखर गुप्ता ने हाईस्कूल में मारी बाज़ी

इटावा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में इटावा जिले के छात्रों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर अपनी योग्यता का परिचय दिया।
इटावा के नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स की कक्षा 12 की छात्रा ध्रुविका शर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। ध्रुविका ने अंग्रेज़ी (98), राजनीति विज्ञान (98), भूगोल (99), अर्थशास्त्र (96) और पेंटिंग (98) में शानदार अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्रा की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, इस उपलब्धि के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की लगन का महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्रीय विद्यालय इटावा के छात्र प्रतीक राव ने 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय (PCM) में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतीक के पिता स्वयं एक शिक्षक हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय सिंह ने प्रतीक को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।हाईस्कूल में प्रखर गुप्ता (सुदिति ग्लोबल एकेडमी) ने 99% के साथ किया नाम रोशन सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इटावा के छात्र प्रखर गुप्ता ने हाईस्कूल परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब विद्यालय का छात्र है। वही दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष कृष्ण यादव ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *