इटावा। देश के चर्चित इटावा सफारी पार्क को वर्ल्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए एक सप्ताह के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर 14 मई से 20 मई तक सफारी में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस निर्णय से सफारी पार्क में दूर दराज से घूमने आए पर्यटकों को बुधवार को निराश होकर लौटना पड़ा। गोरखपुर में एक बाघिन की मौत और कई जानवरों के बीमार पड़ने के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। जिसके लिए गोरखपुर जू समेत कई जू को बंद करने के शासन ने निर्देश जारी किए, इसी क्रम में इटावा सफारी प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से सफारी बंद करने और आवश्यक मेडिकल जांच व सेनेटाइजेशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मियों की छुट्टियों में प्रतिदिन इटावा सफारी पार्क में 250-300 पर्यटक पहुंच रहे थे, लेकिन इस बीमारी की आशंका और सफारी पार्क एक सप्ताह बंद होने पर सफारी के राजस्व का लाखों का नुकसान भी होगा।
सफारी प्रबंधन के अनुसार, मई-जून की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही थी। प्रतिदिन 250 से 300 पर्यटक सफारी का भ्रमण कर रहे थे। ऐसे में एक सप्ताह की बंदी से राजस्व नुकसान होना स्वाभाविक बात है। सफारी निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि पार्क में मौजूद सभी जानवरों के बाड़ों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही सफारी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का मेडिकल हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर कर्मचारियों के परीक्षण के लिए टीम भेजने का अनुरोध किया है। इसी के साथ जो भी कर्मचारी जानवरों की देखरेख में लगे हुए हैं उनको ऐसे आपके तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी लोग ग्लव्स मास के हैंड सेनीटाइजर करके ही जानवरों के बारे के पास जाएं। वर्तमान में यह बंदी एक सप्ताह के लिए की गई है, लेकिन यदि वर्ल्ड फ्लू को लेकर खतरा बरकरार रहता है तो इसे शासन के निर्देश पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल सफारी के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं। सफारी प्रशासन का मानना है कि शुरुआती सावधानी ही किसी बड़े खतरे से बचने का एकमात्र उपाय है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से आए बाइक सवार पर्यटक मानवेन्द्र सिंह जब सफारी के मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड देखा तो उसकी काफी निराशा हाथ लगी। मीडिया से बात करते हुए बताया कि है उसमें बताया कि मैं 6 महीने में पहले भी एक बार आया था, तब सोमवार होने के कारण सफारी पार्क बंद था। लेकिन आज फिर से मैं यहां घूमने के लिए आया हूं लेकिन मुझे जानकारी नहीं थी कि, सफारी पार्क आज से एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।