पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में सावन के प्रथम सोमवार पर अध्यापक व शिक्षार्थियों ने किया जलाभिषेक

इटावा। सावन के प्रथम सोमवार पर सुबह से ही जनपद के विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव,बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठती रही।वहीं शिक्षा के मंदिरों में भी ईश्वर का नाम की हजारी लगाई गई। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में बने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में शिव जी की शिवलिंग पर सभी के द्वारा विधि विधान से एक एक कर जलाभिषेक किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमेन डॉ कैलाश चंद्र यादव भी शामिल रहे।


उन्होंने बताया आज श्रावण मास का पहला सोमवार है जिसके चलते आज हम लोगों ने श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना अभिषेक किया है ।साथ विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि आखिर क्यों सावन माह में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करते। साथ की बताया गया किस किस नियम संयम का पालन करना चाहिए।साथ ही हमने ईश्वर से कामना की सभी का ईश्वर भला करें और चारों तरफ सुख शांति हो।
इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *