2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे शिवपाल सिंह यादव

इटावा में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बयान दिए।

स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर तंज:

शिवपाल सिंह ने स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि “रामभद्राचार्य को कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है। उनके विषय में क्या कहें, उन पर तो तरस भी आता है।” तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इन्हीं ने सरकार बनाई थी और इन्हीं का राज्य है।

सांसद डिंपल यादव के विमान हादसे पर टिप्पणी:

लखनऊ एयरपोर्ट पर सांसद डिंपल यादव के विमान के हादसे का शिकार होने से बचने की घटना पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “हम लोग समझते थे कि हवाई यात्रा सुरक्षित है, लेकिन इस सरकार में वह भी नहीं रही। यह सरकार पूरी तरीके से उगाही में लगी हुई है और प्रदेश की जनता को लूट रही है।”

बिजली के स्मार्ट मीटर पर आपत्ति:

उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि “ये स्मार्ट मीटर बहुत तेज भागते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से है, तब भी यहां बिजली की दरें बहुत ज्यादा हैं।

किसानों के मुद्दे:

शिवपाल सिंह यादव ने किसानों की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी और यूरिया खाद के लिए पूरे दिन लाइन लगानी पड़ती है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर खाद की बोरी का वजन 50 किलो से घटाकर पहले 45 किलो और अब 40 किलो करने का आरोप लगाया, जबकि दाम आसमान छू रहे हैं।

2027 के चुनाव की तैयारी:

उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय, जिला और बूथ लेवल के कार्यकर्ता 2027 के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कार्यकर्ता वोट काटने से लेकर बढ़ाने तक हर चीज पर निगरानी रखेंगे।

वोट चोरी का आरोप:

शिवपाल सिंह यादव ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर वोट चोरी करके सत्ता में आने का गंभीर आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *