70 साल से पौआ पिलाकर वंचित समाज को बेहोश रखा है डॉ संजय निषाद

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद आज इटावा पहुंचे। सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पर मीडिया से बात की तथा संविधान अधिकार यात्रा को हरी झंडी दी।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद इन दिनों प्रदेश भर में संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर निकले हुए हैं जिसमें प्रदेश जनपदों में समाज को जोड़ रहे हैं। इटावा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की सरकार हमारी मैं आप है हमें अपनी जरूरत के अधिकार सरकार से मांगने पड़ेंगे पिछले 70 साल से उन्हें पौआ पिलाकर बेहोश रखा है निषाद समाज के पास ना तो स्वास्थ्य है और ना ही रोजगार है सब छीन लिया गया है निषाद पार्टी ऐसे लोगों के लिए आवाज बनकर आई है। डॉ संजय निषाद संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर जगह-जगह जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निषाद राज करके बुलाते हैं जय निषाद बोलते हैं संविधान में 10% आरक्षण पर कास्ट और 33% आरक्षण महिलाओं को मिला हुआ है यह मांगने के बाद ही मिला है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ मिल्कमैन काशीराम को भी उपलब्ध उपाधि मिली है ऐसे में जब उन्हें गॉडफादर आफ निषाद मां की उपाधि उन्हें मिली है तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें उनके अधिकारों के विषय में बताया जाए।
प्रयागराज में कुंभ में हुई घटना को लेकर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि यहां पर देश-विदेश से अनलिमिटेड लोग आ रहे हैं जो घटना हुई है उससे दुखी है
और इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो इसकी जांच भी की जा रही है विपक्ष के पास नकारात्मक सोच है बयान बाजी के अलावा कुछ नहीं है।

सपा सांसद अफजाल अंसारी और अखिलेश यादव पर भी उन्होंने कहा कि यह लोग सुबह शाम का नमाज किस लिए करते हैं अगले जन्म में उनके साथ अच्छा हो किसी भी धर्म के विषय में कहना उचित नहीं है प्रयागराज निषाद पुत्रों की धरती है यदि प्रयागराज के खिलाफ कोई टिप्पणी करता है तो निषाद समाज के खिलाफ हम 18% है।
उन्होंने यह भी कहा सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि लोटनराम निषाद द्वारा एक विवादित बयान दिया गया था जिस पर उन्होंने उन पर कार्रवाई कर दी थी यह कैसा न्याय है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रमाकांत कश्यप प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद, प्रदेश सचिव पुष्पा निषाद जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मीरा निषाद रश्मि कश्यप जयवीर कश्यप कृष्णा कश्यप प्रियंका कश्यप ब्रजेश कश्यप, रमेश चंद्र बाथम सत्येंद्र कश्यप, डॉ सुनील निषाद, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *