इटावा – सीबीएसई हब एवं स्पोक स्कूलों की एक बैठक संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में संस्था के प्रधानाचार्य निदेशक एवं सी बी एस ई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक के बारे में सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद ने बताया कि सीबीएसई द्वारा संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी को हब स्कूल नियुक्त किया गया है! इसके साथ ही शहर के अन्य सीबीएसई स्कूलों केंद्रीय विद्यालय, सेविन हिल्स, सेंट मैरी इंटर कॉलेज, एमनीव विज़न, थियोसोफीकल इंटर कालेज, सुदिति ग्लोबल अकैडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं नारायण इंटर कॉलेज को स्पोक स्कूल बनाया गया है! मीटिंग को लेकर डॉक्टर आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के आधार पर हर छात्र को कैरियर मार्गदर्शन और मानसिक भावनात्मक सहयोग सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष से हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल प्रारंभ किया गया है! डॉ आनंद ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों पर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स, करियर, सोशल मीडिया और तमाम समस्याओं पर विचार करने के लिए काउंसलिंग एवं मोटिवेशन की आवश्यकता होती है! सभी स्कूलों को विभिन्न माध्यमों से बच्चों की काउंसलिंग करानी चाहिए एवं समय-समय पर बच्चों को निर्देशित भी करते रहना चाहिए! डॉ आनंद ने बताया कि गति माह 21st सेंचुरी स्किल्स टू नेविगेट रियल लाइफ चैलेंजेस विषय पर हब एवं स्पोक स्कूलों के माय ड्रीम टीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी! नवंबर माह में 21st सेंचुरी स्किल्स टू नेविगेट रियल लाइफ चैलेंजेस विषय पर प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इस मीटिंग में हब स्कूल के काउंसलर जय श्याम गुप्ता के साथ ही अन्य काउंसलर शिक्षक रोशन जोसेफ, चंचल मुखर्जी, अनिल यादव, शैलेंद्र चतुर्वेदी, सिमरन श्रीवास्तव,उरूसा रिजवान, सिंपल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
