पार्श्वनाथ-चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

जसवंतनगर,इटावा।धर्मनगरी में पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।सोमवार को सुबह से ही जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिषेक, शांतिधारा एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।नगर में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।नवीन रथ का उद्घाटन मणिकांत एकांश जैन ने किया जबकि प्रथम आरती अतिशय नमो जैन ने उतारी।नवीन रथ पर भगवान पार्श्वनाथ श्रीजी विराजमान रहे। रथ पर अनिल कुमार नलिन जैन, सारथी अनुपम लक्ष्य जैन, कुबेर इंद्र आयुष जैन व श्रेय जैन, जिनवाणी राजकमल व चिराग जैन तथा क्रमशः चार इंद्र के रूप में आशीष- अक्षांश जैन, महेश–पंकज जैन, राजेश–रोहित जैन एवं अरविंद–शुभम जैन रहे। वहीं प्राचीन रथ पर अरविंद–शुभम जैन, सारथी मनोज–प्रखर जैन, कुबेर संजय–उत्कर्ष जैन तथा इंद्र अशोक–सचिन जैन, प्रदीप–अतुल जैन, नीरज जैन व महेंद्र–आशुतोष जैन की सहभागिता रही।रथयात्रा में छह घोड़े, तीन आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें भगवान पार्श्वनाथ पर किए गए उपसर्ग का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बैंड बाजों की मधुरप्रिय धुनो के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकली रथ यात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। रथयात्रा पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के बाद पुनः जैन मंदिर पर संपन्न हुई।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह एवं थानाध्यक्ष कमल भाटी सिटी इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *