इटावा। इटावा इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया इटावा चेप्टर की आवश्यक बैठक महारानी अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल आनन्द नगर चौरसिया बाग इटावा में सम्पन्न हुई। बैठक में नयी कार्य कारिणी का पुनर्गठन किया गया। जो निम्न प्रकार से है। बीरेंद्र दुबे एडवोकेट अध्यक्ष,ब्रजेन्द कुमार गुप्ता एडवोकेट,उपाध्यक्ष,सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी,उपाध्यक्ष जगत सिंह राजपूत सचिव अनिल कुमार शर्मा संयुक्त सचिव। इन्जीनियर सत्यप्रकाश झा कोषाध्यक्ष, हरीशंकर पटेल जनपद कोआर्डिनेटर तथा सुरेश सिंह राजपूत वेदप्रकाश गुप्त,गणेश राजपूत,सुरेश चंद्र,प्रदीप राठौर,नीलेश वर्मा,राधा मोहन,संजीव कुमार राठौर को सदस्य बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से इटावा चेप्टर को अत्यधिक सक्रिय बनाने और आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्ष संजीव कुमार भदौरिया ने की,बैठक में विषेष रूप से हुकुम सिंह राजपूत एरिया कोआर्डिनेटर उपस्थित रहे।
इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया का हुआ गठन
