जसवन्तनगर में सोमवार को 7 घंटे बिजली रहेगी बाधित

जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर के विद्युत उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 17 फरवरी को बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत जसवंतनगर कैस्त विद्युत उपकेंद्र के यार्ड के अन्दर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। जिस कारण सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कस्बा क्षेत्र फीडरों के अंतर्गत बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य की वजह से नगर कैस्त से पोषित टाउन 1 एवं 2 , कोल्ड 1 एवं 2,रेलमंडी 1 एवं 2 में आने वाले मोहल्ले कोठी कैस्त,गुलाबबाड़ी, निलोई,नगला इंच्छा, सिद्धार्थपुरी,अहीर टोला, कटरा खूबचंद,कटरा बिलोचियां,सिसहाट, रेलमंडी आदि समस्त क्षेत्र की सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा 33 केवी लाइन में पेड़ कटिंग,खराब जम्फर बदलने का अनुरक्षण कार्य भी कराया जाएगा। उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील करते हुए और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *