भरथना,इटावा। आधा सैकडा से अधिक दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे यानि समापन दिवस पर रविवार को मिडिल स्कूल प्रांगण में विभिन्न जनपदों से आये खिलाडियों का रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसे देखने के लिए सैकडों की संख्या में खेलप्रेमी एक ही स्थान पर डटे रहे।
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आदर्श वालीबाल क्लब भरथना के तत्वाधान में आधा सैकडा से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता व बैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे यानि समापन दिवस रविवार को विभिन्न जनपदों की आई टीमों के खिलाडियों का रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसके चलते फाइनल में बालीबाल टीम आगरा ने विजयश्री हासिल की। जबकि उपविजेता बालीबाल टीम मथुरा बनी। वहीं वैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शशांक शुक्ला शिम्पू व द्वितीय स्थान अभिषेक ने हासिल किया। जिसमें आदर्श बालीबाल क्लब भरथना के तत्वाधान में बालीबाल की विजेता टीम को 7 हजार 100 रूपये व उपविजेता टीम को 3 हजार 100 रूपये नगद भेंटकर पुरूस्कृत करने की पूर्व में ही घोषणा की गई थी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल ने विजेता आगरा टीम व उपविजेता मथुरा टीम सहित वेट लिफ्टिंग के प्रथम व द्वितीय दोनों विजेताओं को नगद पुरूस्कार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर आदर्श वालीबाल क्लब के अध्यक्ष सुखराम सिन्धी,राहुल यादव,दीपक यादव विक्की,गजेन्द्र सिंह यादव एड.,मुकेश यादव, रवि यादव,नकुल यादव, सहित कई खेलप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।