चिल्ड्रन केयर के कार्यक्रम में ओपन टैलेंट इन इंडिया का धमाल 

इटावा । बच्चों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ शिक्षा और कैरियर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम रख रही संस्था चिल्ड्रन केयर के स्थापना दिवस के अवसर पर होटल प्रताप में आयोजित कार्यक्रम में ओपन टैलेंट इन इंडिया के कलाकारों ने और शो के प्रतिभागियों ने धमाल मचाया । ओपन टैलेंट इन इंडिया का कार्यक्रम होटल प्रताप और चोखो थाली रेस्टोरेंट के स्थापना दिवस की द्वितीय वर्ष गांठ और चिल्ड्रन केयर के उदघाटन के अवसर पर आयोजित किया गया । शहर की नौनिहाल प्रतिभाओं ने मंच पर डांस, गायन कविता और जादू दिखाया वहीं देश के कोने कोने में अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले जूनियर गोविंदा के नाम से ख्याति प्राप्त गौरव पोरवाल और प्रतिभाशाली अभिनेता कोरियोग्राफर सैंडी यादव की जोड़ी ने छोटे मियां बड़े मियां की जोड़ी बनाकर कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया ।


चिल्ड्रन केयर की संस्थापक और एम डी स्मिता रानी ने बताया कि चिल्ड्रन केयर का उद्वेश्य बच्चों को इंटरमीडिएट के बाद करियर ,स्वास्थ ,मनोविज्ञान पर्सनालिटी डेवलेपमेंट जैसे विविध आयामों पर सही दिशा देने कार्य करेगी ।


ओपन टैलेंट इन इंडिया के इस कार्यक्रम में , स्वाती यादव, ऋतिक यादव , यस , और सैंडी यादव के कोरियोग्राफ किए गए बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। वहीं कार्यक्रम का संचालन शो की स्टार सिंगर मानसी दुबे और आरुष ने मिल कर किया ।
ओपन टैलेंट इन इंडिया के ऑर्गेनाइजर पंकज गुप्ता और शो डायरेक्टर एस एस राजा ने शहर की नौनिहाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करवाने के लिए चिल्ड्रन केयर और उनकी टीम स्पेशली एम डी स्मिता रानी , श्रीकृष्णा , मोहित कुमार , रोहित कुमार का धन्यवाद किया । वहीं कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को और शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि अरुण कुमार गुप्ता ( अन्नू गुप्ता ) नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत सम्मान होटल प्रताप के एम डी श्री कृष्णा जी और मैनेजर मोहित कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मशहूर भजन गायक प्रखर गौड़ अमित तिवारी और नितिन शर्मा ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम में सुपर स्टार अभिनेता स्व मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते उनकी गीतों पर गौरव पोरवाल ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में आए मेहमान प्रताप भदौरिया , किशन पोरवाल , बीना चौहान , सुरेश चंद्र गुप्ता , दिव्या दुबे , का स्वागत शो निर्देशक एस एस राजा ने किया ।
ओपन टैलेंट इन इंडिया के इस शानदार कार्यक्रम में 11 साल अनुष्का ने अपने नृत्य प्रस्तुति हर किसी को अपनी सीट से खड़े होने को मजबूर कर दिया । अनुष्का के भाई यस ने बताया कि उसका चयन एक डांस रियल्टी शो लिए भी हुआ।
सभी प्रतिभागियों को मेडल शील्ड और सर्टिफिकेट देकर चिल्ड्रन की एम डी स्मिता रानी और ओपन टैलेंट इन इंडिया के डायरेक्टर एस एस राजा द्वारा सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *