इटावा। भारतरत्न और बहुजनों के मसीहा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से और हर्षौल्लास के साथ मनाई गई,लेकिन इस वर्ष पहली बार बहुजनों के एक विशेष सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी खटीक विकास समिति ने पूरे देश में बाबा साहब की जयंती कुछ अलग उत्साह के साथ मनाई। राष्ट्रवादी खटीक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्स डीजी पुलिस उत्तर प्रदेश एस एन चक के निर्देश पर प्रदेश समिति के प्रत्येक जनपदों के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में बाबा साहब की जयंती भव्य रूप से मनाई गई।
जिसमें समिति की इटावा टीम ने जनपद भर के सभी अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और बाबा साहब के रचित संविधान की रक्षा सुरक्षा करने का मौजूद बहुजन महिला पुरुष और बच्चों बुजुर्गों को संकल्प दिलाया,यह क्रम जनपद भर में पूरे दिन चलता रहा।
इससे पूर्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चक द्वारा बताये गए निर्देश बहुजनों का सबसे बड़ा त्यौहार है अंबेडकर जयंती के अनुसार शाम होते ही खटीक समाज के महिला पुरुष और बच्चे उत्साह में डूब गए,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र इटावा शहर, बसरेहर,जसवंतनगर,उदी, सेंफई,बढ़पुरा,चकरनगर,सहसों,महेवा,अहेरीपुर,बकेवर,इकदिल,भरथना,ऊसराहार आदि क्षेत्रों में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमाओं पर और घरों में बाबा साहब के चित्रों के सम्मुख दीप जलाकर बहुजनों के सबसे बड़ा त्यौहार के रूप में खुशियां मनाईं। खटीक समाज के घरों में महिलाओं ने भी इस वार इस दिन अच्छे अच्छे पकवान और मिष्ठान बनाकर परिवार के साथ बैठकर खाए,कई स्थानों पर युवा और बच्चों ने बाबा साहब की जयंती पर जमकर आतिशबाजी चलाकर खूब खुशियां मनाईं।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से समिति के जिलाध्यक्ष अनिल चक,महामंत्री सचिन चक रघुवंशी,उमाशंकर चक,उमेश चक,विजयेंद्र तिमोरी,दिनेश चक,डॉ.राज कुमार राजू चक,संतोष कुमार गुड्डू चक,बसंतलाल चक,लक्ष्य चक,विक्की चक,मनीष चक,रिंकू चक,अजय चक,आदेश चक आदि के नेतृत्व में समिति के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद रहे।
बहुजनों का सबसे बड़ा त्यौहार है अंबेडकर जयंती
