घाटे की भरपाई अतिक्रमण हटाओ अभियान से आय बढ़ाकर करेगी पूरी पालिका

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक घाटे के बजट के साथ सम्पन्न हुई। लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने विगत बोर्ड बैठक की कार्यवाही व माह के आय-व्यय को पढकर सुनाया।
बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सड़क निर्माण,पुलिया निर्माण,पेयजल व्यवस्था एवं अन्य मुद्दे रखे गये एवं सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से न होने के कारण सफाई नायकों को हटाने का भी प्रस्ताव रखा गया। साथ ही नगर में अतिक्रमण की समस्या अत्यधिक होने से आम जनमानस को आवागमन में काफी असुविधा होती है। इस कारण टीम तैयार कर जनहित में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाये। वहीं सभासद नूरबानो ने पूर्व में लगी हाईमास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट जो काफी दिनों से खराब है,उनको ठीक कराया जाये व रेलवे स्टेशन के समीप नाला भी बनवाया जाये। इसके अतिरिक्त सभासदों द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें नगर क्षेत्र में संचालित हैं,उनके सम्बन्ध में सभी सदस्यों को अपडेट कराया जाये और उनका सहयोग भी लिया जाये। सफाईनायक ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे है। इसलिये उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाये और जनहित के कार्योे को ठीक कराया जाये।
इसके साथ ही पालिका की आय बढ़ाने के लिये भी प्रस्ताव किया गया और जो नई योजनायें शासन से संचालित है, उनकी भी कार्ययोजना तैयार की जाये। पालिका बोर्ड बैठक में अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त बोर्ड बैठक में सभासदगण सीमा,मीरा देवी,रीना,सुनील कुमार, नीतेश कुमार,शिवा यादव, चॉँदनी, वीरेन्द्र,पूजा देवी, गीता देवी,आलोक यादव, नीरज,भीखम सिंह, राममूर्ति,रीना देवी,राजीव कुमार,आरती यादव,प्रमेन्द्र कुमार,रोहित भंसाली, प्रबल कश्यप,शशांक यादव,सुशील पोरवाल, किरन,नूरवानो,रेखा देवी एवं पालिका कर्मी प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,राहुल त्रिपाठी, अरविन्द रावत,शिवम गुप्ता ’लिपिक’,सुधीर कुमार, महेन्द्र पाल सिंह,अशोक यादव ’जलकल पर्यवेक्षक’, कृष्णबिहारी,अतुल कुमार सहित समस्त पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *