इटावा। यश इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्रा उत्कर्षिनी भदौरिया और कक्षा 9 के छात्र देव बरुआ ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक श्री हर्षवर्धन भदौरिया ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा, “देश की आज़ादी की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है, और युवा पीढ़ी को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, बुम्रो बुम्रो (कश्मीरी गीत), ओ देश मेरे और ऐ वतन जैसी भावपूर्ण एवं ऊर्जावान प्रस्तुतियों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
श्री भदौरिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को देश के प्रति निष्ठा, एकता और अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को और गहरा करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिठाई वितरित की गई और ‘भारत माता की जय’ एवं ‘वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।
