इटावा। पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में 79वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। मंडल प्रमुख उदय कुमार मोहपात्रा ने ध्वजारोहण किया। इटावा मैनपुरी व फिरोजाबाद के मुख्य प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक मौजूद रहे। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। केंद्र परिसर को तिरंगे झंडे, रंग-बिरंगी झंडियों और देशभक्ति से ओतप्रोत पोस्टरों से सजाया गया था। माहौल पूरी तरह देशभक्ति की भावना में सराबोर था।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख उदय कुमार मोहपात्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में किसानों, जवानों और युवाओं के योगदान को रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें निरंतर प्रेरणा देता है कि हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना व उसके अब तक के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।
उप मंडल प्रमुख अनूप मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे,उन्होंने होंने पूरे कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारे अंदर देशप्रेम की भावना को और मजबूत करते हैं। हमें अपने राष्ट्र के प्रति सदैव कृतज्ञ और समर्पित रहना चाहिए।
केंद्र के निदेशक विपिन कुमार यादव ने केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से हजारों युवक युवतियों व किसानों को कृषि व स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर उनके जीवन यापन में सुधार किया गया है।
प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि यह किसान प्रशिक्षण केंद्र किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने समापन की घोषणा कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत,नृत्य और भाषणों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
इस दौरान बैंक के इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद जनपदों में स्थापित बैंक शाखाओं के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार यादव,श्याम बिहारी, निकुंज माहेश्वरी, चंदन कुमार,राकेश कुमार, श्याम सुंदर,अमित अग्रवाल,संजय पांडे व शौकत जमाल व बैंक शाखाओं के उपस्थित रहे। संचालन कृषि विशेषज्ञ राजेश कुमार गुप्ता ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएनबी में ध्वजारोहण प्रशिक्षणार्थी को किया सम्मानित
