लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती ट्रेन में धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप

भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली अपनी तेज रफ्तार से अप मैन लाइन पर दौड़ी जा रही ट्रेन संख्या 12419 सुपरफास्ट गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से छठवीं बोगी के ब्रेक जाम होने से धुंआ उठने लगा जिसे देख ट्रेन में सवार यात्रियों में बुरी तरह अफरा तफरी के साथ हड़कंप मच गया।
पिछली स्टेशन से रेलवे कंट्रोलर सहित अगली स्टेशन भरथना के स्टेशन मास्टर को पहिए से उठते धुंए से तत्काल 9:35 बजे अवगत कराया गया,जिसपर गोमती ट्रेन को आनन फानन में भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया और अग्निशमन गैस यंत्र से उठते धुंए को शांत कर टेक्नीशियनों के सहयोग से जाम ब्रेक को दुरुस्त कर करीब 18 मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *