विकास भवन प्रेरणा सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर कार्यशाला संपन्न

इटावा ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत जनपद इटावा के समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन प्रेरणा सभागार में किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि शुभ्रांत कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि बैंक सिर्फ एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान नही है, उनका सामाजिक दायित्व भी है। जिलाधिकारी द्वारा बैंकों को गरीब महिलाओं के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा बैंकों को शासकीय योजनाओं को प्राथमिकता देने के साथ ग्राहकों की समस्याओं के समाधान शाखा स्तर पर करने तथा बैंकिंग लोकपाल के नंबर ईमेल आदि की सूचना बैंक शाखा पर जन मानस की पहुंच वाली जगह पर प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए तथा बैंको द्वारा स्वयं सहायता समूहों के कार्यों हेतु सप्ताह में एक समर्पित दिन निर्धारित करने एवं बैंक शाखा स्तर पर शाखा प्रबंधक,बैंक सखी एवं BMM की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने के सुझाव दिए गए।

जिला विकास अधिकारी द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों को समूहों के खाते खोलने एवं उनके क्रैडिट लिंकेज में सहयोग करने तथा समूहों को उत्पादन के क्षेत्र में व्यक्तिगत ऋण पर जोर दिया।


विनय कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा जनपद इटावा में योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई आजीविका गतिविधि की जानकारी दी गई। विषय प्रवेश कराते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने एनपीए को कम करने, समूहों तथा उनकी सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग की अपेक्षा की।
इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन सुभांकर झा एवं विद्यासागर मंत्री के द्वारा उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को सीबीआरएम, कॉरपस मनी, बचत खाता एवं लोन खाता खुलवाने, सीसीएल डॉक्यूमेंटेशन, केवाईसी आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में पिछले वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों एवं जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यशाला में राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी,अग्रणी जिला प्रबंधक मयूर एम ठेले, जिला मिशन प्रबंधक सूर्य नारायण पांडेय, विप्लव भूषण, दीपेंद्र सिंह तोमर, संतोष कुशवाहा सहित समस्त ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी आदि उपस्थित रहें। सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला फीडबैक लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *