इटावा में आस्था का सैलाब: 2100 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा; 18 से श्रीराम कथा शुरू

इटावा। जनपद इटावा में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया है। सेवा भारती के तत्वावधान में आयोजित होने वाली नौ दिवसीय ‘श्री राम कथा’ के शुभारंभ से पूर्व आज, रविवार को 2100 महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्ति के रंग में रंग दिया।

​यह विशाल आयोजन आगामी 18 नवंबर से 26 नवंबर तक नुमाइश पंडाल में निरंतर चलेगा। कथा के दौरान देश के सुप्रसिद्ध संत आचार्य शांतनु जी महाराज अपनी अमृतवाणी से राम कथा का वाचन करेंगे।

​2100 कलशों के साथ गूंजा नगर

​आज सुबह, कलश यात्रा सनातन धर्म इंटर कॉलेज से शुरू हुई। 2100 से अधिक महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरीं। यात्रा का रूट नगर पालिका, पुरबिया टोला, पक्का तालाब और नुमाइश चौराहा होते हुए नुमाइश मैदान स्थित कथा स्थल पर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

​जन-प्रतिनिधियों और नेताओं ने लिया हिस्सा

​इस पावन अवसर पर इटावा के सनातन धर्म प्रेमियों और आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में जनपद के कई वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नेता भी शामिल हुए, जिनमें स्थानीय विधायक सरिता भदौरिया, जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, विमल भदोरिया, अजय धाकरे, कृपा नारायण तिवारी, विनीत गुप्ता, शरद बाजपेई, और रजत चौधरी प्रमुख रहे। इनके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना

​सेवा भारती कमेटी ने बताया कि कथा के दौरान तमाम आम जनमानस के साथ-साथ प्रदेश के कई कैबिनेट राज्य मंत्री तथा केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया जाएगा और कथा के उपरांत प्रतिदिन प्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया गया है। सनातन प्रेमियों से अपील की गई है कि वे कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाएं।

इस यात्रा में पुलिस प्रशासन ने अच्छा सहयोग किया यात्रा की शुरुआत से लेकर क्षेत्राधिकार नारायणरायण राय ने स्वयं उपस्थित रहकर समापन कराया इस दौरान थाना कोतवाली थाना सिविल लाइन सहित अन्य पुलिस मौजूद रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *