फांसी लगाकर युवक ने जीवन लीला की समाप्त

जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर क्षेत्र के नगला बाबा गांव में शनिवार रात हुई एक दर्दनाक घटना में 27 वर्षीय युवक विक्रम यादव ने कथित रूप से घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। उस समय पूरे गांव में भंडारे का आयोजन चल रहा था, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य आयोजन में शामिल थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था।परिजनों के अनुसार मृतक विक्रम पुत्र सर्वेश यादव ने कमरे में लगे कुंडे से फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिवार के सदस्य भंडारे से लौटकर आए और कमरे का दरवाजा खोला तो विक्रम को फंदे पर लटका देख वे दहशत में आ गए। विक्रम की शादी इसी वर्ष 15 फरवरी को हुई थी और अभी उनकी कोई संतान नहीं थी। विवाह के आठ महीने बाद हुई इस दुखद घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। उसकी पत्नी वर्षा और मां ओमेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और दोनों बार-बार बेहोश हो जा रही हैं, जिससे घर में कोहराम मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना जसवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक जितेंद्र चौधरी ने आवश्यक जांच-पड़ताल करते हुए पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक और स्तब्धता का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *