एसआईआर बैठक में जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ा विरोध

विजयेंद्र तिमोरी 

भरथना,इटावा। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के गहरे रोष के बीच समाजवादी पार्टी की ब्लाक व नगर स्तरीय विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यशाला सम्पन्न हुई।

कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर ब्लाक व नगर स्तरीय विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यशाला जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सांसद जितेन्द्र दोहरे ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एसआईआर पीडीए को खत्म करने की सोची समझी साजिश है। इसलिए सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, बीएलए समेत मतदाता एसआईआर को गम्भीरता से लें। अगर आप किन्हीं कारणवश अपना एसआईआर फार्म भरकर जमा नहीं कर सके,तो आप मतदाताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रहेगें। वहीं कार्यशाला को विधायक प्रदीप यादव,विधायक राघवेन्द्र गौतम,पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,पूर्व मंत्री अशोक यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी,जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया (वीरू),अजय यादव,प्रदेश सचिव अनीता दिवाकर ने भी अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से अधिक से अधिक एसआईआर फार्म भरकर जमा कराने की पुरजोर अपील की।

साथ ही सपा के एसआईआर जिला प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि एसआईआर फार्म भरते समय पूर्णतया सावधनी बरतें। बीएलओ से आवेदन की दो प्रतियां प्राप्त करें तथा आवेदन जमा करते समय बीएलओ से एक प्रति पर प्राप्ति हस्ताक्षर अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु वाले नये मतदाता सम्बन्धित बीएलओ से नया फार्म प्राप्त कर अपना नवीन मतदाता आवेदन भी अवश्य करा लें। एसआईआर फार्म भरते समय यदि कोई प्रविष्टि समझ में नहीं आती है, तो उसके लिए सम्बन्धित बीएलओ का सहयोग लें, आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न करें।
बैठक के शुभारम्भ में आधार यादव,पूर्व सभासद रोहित यादव टिंकू, निहालुद्दीन,बृजेश यादव मुनुआ सहित कई बूथ अध्यक्ष,पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का समाजवादी पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जाने वाली अनदेखी के कारण गहरा रोष देखने को मिला। इससे पूर्व आगन्तुक अतिथियों का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत ससदस्य पुष्कर सिंह यादव, पवन यादव, प्रताप वर्मा, नीरज यादव, पम्मी यादव, रोहित यादव, मोहित यादव, रामपाल यादव, विवेक यादव, सुरेन्द्र यादव पप्पू सहित सैकडों पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *