जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर कैस्त धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सुभाष जी रहे,जिनकी उपस्थिति से आयोजन और भी विशेष बन गया।
कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक रामनरेश शर्मा ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार समाज में समरसता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से समाज में प्रेम,सौहार्द और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख वैभव सिंह भदौरिया, जिला कुटुंब प्रबोधन बलबीर,खंड संघचालक कमलेश,खंड कार्यवाह राजकुमार,सह खंड कार्यवाह प्रबल प्रताप,नगर कार्यवाह गौरव धाकरे,खंड शारीरिक प्रमुख विक्रम, ओम बघेल सहित संपूर्ण संघ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और पारंपरिक होली गीतों व संघ प्रार्थना के साथ समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन ने समाज में भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के होली मिलन समारोह मची धूम
