जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धरवार में बाबा मैकासुर मंदिर के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई। डायल 112 की पुलिस कार तेज रफ्तार में मंदिर से टकरा गई। इस हादसे में मंदिर के पास खड़ी बाइक पर बैठे मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल मुकेश कुमार जैतपुर के रहने वाले हैं और अपनी ससुराल धरवार आए हुए थे। ग्रामीण उन्हें तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना स्थल पर एक मोड़ था,लेकिन पुलिस की गाड़ी तेज गति से आई और सीधे मंदिर में जा घुसी। इस टक्कर से मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और मुकेश की बाइक को भी नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों में शैलेंद्र यादव,विक्रम सिंह, आशू,अजीत कुमार और आधार ने पुलिसकर्मियों पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को धरवार चौकी में रखा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार डायल 112 की कार बाइक को ठोक कर मन्दिर दीवार में घुसी
